Breaking
6 Oct 2024, Sun

ग़ाज़ीपुर, यूपी

स्वच्छता लाने के लिए हर तरह से प्रयास किया जा रहा है। उसी प्रयास में जनपद गाजीपुर के विकासखंड भांवरकोल स्थित एस एम नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।

एस एम नेशनल इंटर कॉलेज मचछटी ग़ाज़ीपुर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2019 के अंतर्गत अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का शपथ देकर एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। इसे कालेज के प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर पतालगंगा, मचछटी, महेशपुर, पखनपुरा होते हुए वापस कॉलेज में आकर समाप्त हुई।

रैली का संचालन कॉलेज के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट शकील अहमद ने किया तथा रैली के समापन से पहले, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ जीवन ही स्वस्थ जीवन होती है। हम एक स्वस्थ जीवन की कामना तभी कर सकते हैं जब हमारे आसपास का वातावरण साफ सुथरा हो, इसलिए स्वच्छता हमारे लिए अनिवार्य है। स्वच्छता से ही समृद्धि आती है और हमारा मन भी उत्साहित रहता है।

STUDENTS ORGANIZE PUBLIC AWARENESS RALLY TOWARDS CLEANLINESS CAMPAIGN 2 031219

जिसमें बच्चों ने स्लोगन रूपी नारे लिखी तख्तियां हाथ में ले रखी थी। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जन जागरूकता रैली में एनसीसी के कैडेट्स ने भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज के तमाम अध्यापकगण भी मौजूद रहे। जिसमें विशेष तौर पर मेराजुद्दीन, शोएब अहमद, सिराज खान, कामरान खान, आरजू बेगम, आरिफ खान, कलीम अहमद प्रमुख रूप से मौजूद थे।

By #AARECH