Breaking
8 Oct 2024, Tue

लखनऊ, यूपी

राजधानी हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित नदवा कॉलेज में नागरिकता संशोधन कानून पर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बढ़ते हुए हंगामे को देखते हुए कॉलेज में 5 जनवरी तक के लिए अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इसी कड़ी में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन की आग इंटीग्रल विश्वविद्यालय के छात्राओं तक भी पहुंच गई है। जहां छात्र और छात्राएं बाहर निकलकर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहें है।

STUDENTS OF INTEGRAL UNIVERSITY PROTEST AGAINST CAB POLICE LATHI-CHARGE 4 171219

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे। छात्रों की संख्या को बढ़ता देख प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल को बुला लिया गया। उसके बाद प्रशासन ने समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र नहीं माने और नारेबाजी कर हंगामा करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया। जिसके बाद छात्र तितर-बितर हो गए। फिर प्रशासन ने कॉलेज प्रशासन से बात कर किसी तरह छात्रों को शांत कराया।

STUDENTS OF INTEGRAL UNIVERSITY PROTEST AGAINST CAB POLICE LATHI-CHARGE 3 171219

मौके पर पहुंचे लखनऊ के जिलाधिकारी ने बताया की यूनिवर्सिटी के अंदर स्थिति सामान्य है। शासन प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। जो छात्र प्रदर्शन कर रहे थे उन्हें अंदर भेजा जा चुका है। स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है। यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी हम लोगों की बात हो चुकी है। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने अपनी यूनिवर्सिटी में छुट्टियां भी घोषित कर दी है। मेरे और एसएसपी साहब के द्वारा यहां पर दौरा भी किया गया स्थिति अब 100 प्रतिशत कंट्रोल में है।

STUDENTS OF INTEGRAL UNIVERSITY PROTEST AGAINST CAB POLICE LATHI-CHARGE 2 171219

By #AARECH