Breaking
13 Jan 2025, Mon

आतंकी गौरक्षकों के खिलाफ कई शहरों में ज़ोरदार प्रदर्शन

जयपुर, राजस्थान

आतंकी गोरक्षकों के खिलाफ राजस्थान के कई शहरों में ज़ोरदार प्रदर्शन हुआ। ये प्रदर्शन चंदीगढ़ में भी हुआ। प्रदर्शन का आह्वान सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया ने किया था। इसमें कई तंजीमों ने हिस्सा लिया। इससे पहले कोटा में आतंकी गोरक्षकों के खिलाफ प्रदर्शन हो चुका है। ये प्रदर्शन अलवर के बहरोड़ कस्बे में आंतकी गौरक्षकों की गुंडागर्दी और पहलू खां की हत्या के विरोध में किया गया।

एसडीपीआई ने राजस्थान के कई शहरों में विरोध रैली और प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसमें भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, बेंगू समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमे बड़ी तादाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। राजस्थान के शहरों में एसडीपीआई की ज़िला यूनिट ने प्रदर्शन किया। पार्टी के कार्यकर्ता और उनके साथ दूसरे लोगों नें ज़िला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और अदिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में गौरक्षकों के खिलाफ पाबंदी लगाने और पहलू खान के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की गई है।

चन्दीगढ़ में प्रदर्शन
चन्दीगढ़ में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया और अंजुमन मिल्लत-ए-इस्लामिया द्वारा सयुक्त रूप से प्रदर्शन किया गया। ये प्रदर्शन कलेक्ट्री चौराहा पर किया गया जिसमें संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन में SDPI के ज़िलाध्यक्ष आरिफ अली एडवोकेट ने बताया कि अलवर के बहरोड़ में तथाकथित गोरक्षक दल द्वारा मवेशियों के व्यापारियों को अनधिकृत रूप से रोककर उनको मारा-पीटा। इसमे पहलू खान की मौत हुई।

ऐसे संगठन ना ही देश कि सेना की टुकड़ी है और ना ही किसी राज्य की पुलिस का हिस्सा है। ये सरेआम अपने नियम अपने कानून बनाकर मुसलमानो को आतंकित करने में जुटे हैं। इस घटना की SDPI घोर निंदा करती है और दोषियो को फांसी की सज़ा की मांग करती है। अंजुमन के सदर अब्दुल गनी शेख़ ने कहा ऐसे काम करने वालो को सख्त से सख्त सज़ा देनी चाहि। प्रदर्शन के बाद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया, अंजुमन मिल्लत-ए-इस्लामिया और आल इंडिया जमीयतुल मंसूर द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर SDPI SWC मेम्बर ज़ाहिर मदानी, अंजुमन सेकेट्री इरशाद शैख़, SDPI सचिव इदरीस मंसुरी तनवीर खान एडवोकेट,अकबर खान, खुशनूद एड्वोकेट, SDPI ज़िला उपाध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन, जमीयतुल मंसूर ज़िलाध्यक्ष इरफ़ान अहमद, मुस्लिम महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष शकील शैख़, आबिद खान, इस्माइल मंसूरी, सैयद इरफ़ान अली, असलम कूका,अज़हर नागौरी, गुलाम दस्तगीर, शाहिद अख्तर शैख़, सलमान शैख समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के नेशनल क्वार्डीनेटर डॉ निजामुद्दीन खान ने बाताया है कि कथित गौरक्षकों के आतंक के खिलाफ SDPI द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शंन को पूरे देशभर में समर्थन मिल रहा है। SDPI की कोटा रैली के वीडियो को सोशल मीडिया अब तक कई लाखों देख चुके हैं। इसके साथ ही हज़ारों लोगों ने इसे पसंद किया है।