Breaking
18 Jun 2025, Wed

श्रीलंका में ईस्टर के दिन कई बम धमाके, अब तक 165 की मौत

SRILANKA SERIAL BOMB BLAST 2 210419

कोलंबो, श्रीलंका

काफी समय से शांत रहे श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित देश के कई हिस्सों में ईसाइयों के पवित्र पर्व ईस्टर के दिन 6 बम धमाके हए। इन बम धमाकों में तीन चर्च और तीन होटल को निशाना बनाया गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इन धमाकों में अब तक 165 लोग मारे गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ कोलंबो में अब तक 40 लोग मारे गए, जबकि 295 लोग घायल हुए हैं। वहीं, कटुआपिटिया में 93 लोगों की मौत की खबर है, जबकि बाट्टिकालोआ में 32 की मौत और 68 लोग घायल हुए हैं। हालांकि श्रीलंकाई अधिकारियों के हवाले से इस धमाके में 52 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह बम धमाका बेहद भीषण था, जिसमें हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने मौजूदा हालात के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई है।

SRILANKA SERIAL BOMB BLAST 1 210419

आपातकाल जैसे हालात
श्रीलंका में आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं। जिन शहरों में बम धमाके किए गए हैं वहां हर तरफ अफरातफरी का माहौल है। श्रीलंकाई सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। श्रीलंका में हुए इन सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अगले दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वह बेवजह बाहर न निकले।

भारत ने निंदा की
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के लिए कोई जगह नहीं है। भारत श्रीलंका के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। वहीं भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के लगातार संपर्क में हैं। विदेश मंत्रालय ने भारतीय के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- +94777903082 +94112422788 +94112422789 +94777902082 +94772234176