Breaking
8 Oct 2024, Tue

गाजीपुर, यूपी

चर्चित अलीशा हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के जीजा इमाम अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस कप्तान डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी रौजा तिराहे से की गई है। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त हथियार चापड़, एक मोटरसाइकिल और मृतका के बैग, चप्पल आदि बरामद किए हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पूछताछ में बताया है कि उसकी साली अलीशा कुल 8 बहने तथा दो भाई हैं। जिसमें से अलीशा आठवें नंबर पर थी।

जीजा से बढ़ गई थी नजदीकियां, बने थे शारिरीक सम्बन्ध
अलीशा के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। जिससे वह समय-समय पर आर्थिक मदद करता था। इसी दौरान उसकी सास को कैंसर हो गया। जिसके इलाज के लिए वह अक्सर वाराणसी जाती रहती थी। अभियुक्त ने बताया कि मैं उनके व परिवार वालों की गैरमौजूदगी में अपनी ससुराल आता जाता था। जिससे हमारे और अलीशा के बीच नजदीकियां बढ़ गई और कई बार शारीरिक संबंध भी बने।

मृतका खुले विचारों वाली लड़की थी, वह अपने कॉलेज में क्लर्क और कुछ लड़कों से भी बातचीत करती थी, जिसको लेकर अभियुक्त द्वारा मना किया जाता था लेकिन वह मानती नहीं थी और कहती थी कि हमारी जिंदगी है आप से क्या मतलब। यह बातें अभियुक्त को नागवार गुजरी। अभियुक्त मृतका से शादी करना चाहता था लेकिन उसके मना कर दिए जाने पर उसे जान से मारने का मन बना लिया।

एक ही वार में गिरकर तड़पने लगी थी अलीशा
बताया कि घटना के दिन अभियुक्त ने अलीशा को फोन कर बुलाया और कहा कि चलो हम लोग किछौछा शरीफ दरगाह चलते हैं। दोनों किछौछा शरीफ दरगाह पहुंचकर दर्शन किए और वापस आने लगे। रास्ते में रोड किनारे सुनसान देख अभियुक्त ने बाइक से अलीशा को उतारकर चापड़ से हमला बोल दिया। एक ही वार में मृतका गिरकर तड़पने लगी, इसके बाद अभियुक्त द्वारा उसे झाड़ी में ले जाकर अनगिनत वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया और चेहरा पूरी तरह से काट डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद अभियुक्त अपने गांव पखनपुरा आ गया। पुलिस द्वारा बेहद कम समय में इस ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे की लोग सराहना कर रहे हैं।

By #AARECH