Breaking
27 Mar 2025, Thu

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रमज़ान महीने की बधाई दी

अब्दुल कय्यूम

लखनऊ, यूपी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रहमत और बरकत से भरे रमज़ान का महीना शुरु होने पर मुसलमानों को बधाई दी है। अखिलेश यादव की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये महीना बरकतों वाला है और इसमें हर बंदे पर अल्लाह की नेमत बरसती है।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि मोमिनों को अल्लाह से लगन और प्यार ज़ाहिर करने का ये महीना सबसे बेहतर है। इसके साथ की मोमिनों को खुद को खुदा की राह की सख्त कसौटी पर कसने का मौका देने वाला रमज़ान का महीना हर बंदे के लिए नेमत लेकर आता है।