Breaking
21 Jan 2025, Tue

आज़मगढ़, यूपी

ज़िलें के गंभीरपुर में एक पत्रकार के जमीन कब्जे के मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलने गये पत्रकारों को अपने ऑफिस से भगा दिया। दरअसल पिछले कई दिनों से ज़िलें में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। इनकी खबरें अखबारों और न्यूज़ चैनलों पर लगातार चल रही है। इससे ज़िलें के कप्तान नाराज़ चल रहे हैं।

आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य गंभीरपुर में एक पत्रकार की ज़मीन पर अवैध कब्जा होने पर शिकायत करने कप्तान के पास गए थे। पत्रकारों से मिलने की बात तो दूर कप्तान ने उन्हें अपने आफिस ही भगा दिया। इससे पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है।

एक दर्ज़न ताबड़तोड़ लूट और हत्या से तनाव में आये कप्तान त्रिवेणी सिंह, घटनाओं के फ़र्ज़ी खुलासे के आरोपों से घिरे हुए है। जीयनपुर में दो गायो की हत्या और बवाल में भी कप्तान की किरकिरी हो चुकी है। आरोपी भ्रष्ट कोतवाल विमलेश मौर्या पर कप्तान की मेहरबानी जगज़ाहिर है। आज़मगढ़ के पुलिस थानों में बढ़े भ्रस्टाचार से ज़िलें में हाहाकार मचा है।
इन सब मुद्दे पर हो रही खबरों के बाद कप्तान ने पत्रकारों से दूरी बनाई है।

जिले के ग्रामीण पत्रकारों ने एक सुर में मुख्यमंत्री और डीजीपी से कप्तान के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है। अपराध रोकने में नाकाम कप्तान त्रिवेणी सिंह को हटाने की मांग की गई है।

By #AARECH