जौनपुर, यूपी
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा विधानसभा सदर की नवगठित कार्यकारिणी को प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आजम खान एडवोकेट ने शपथ ग्रहण कराया साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और सभी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। अपने बीच प्रदेश उपाध्यक्ष को पाकर कार्यकर्ता गद्गद हो उठे। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उनका भी एक—एक कर सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। यह कार्यक्रम समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करना ही हम सबका लक्ष्य है। इस लोकसभा चुनाव में हम सब मिलकर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करेंगे ताकि जौनपुर और मछलीशहर के महागठबंधन के हमारे दोनों प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतकर संसद पहुंचे और हमारे मुखिया अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती की हाथों को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जौनपुर के जिलाध्यक्ष सरफराज खान के नेतृत्व में गठित कार्यकारिणी का हर एक सदस्य काबिले तारीफ है जिस ऊर्जा के साथ जिलाध्यक्ष कार्य कर रहे हैं उतनी ही ऊर्जा के साथ उनका हर एक साथी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है। हमें इन पर और इनकी पूरी टीम पर गर्व है।
सपा अल्पसंख्यक सभा विधानसभा सदर से अंजुम सिद्दीकी को अध्यक्ष, मो. दानिश, अरमान शेख, सेराज अहमद अंसारी, सिराज अहमद, मो. समर को उपाध्यक्ष, अलतमस राईनी कोषाध्यक्ष, फरहज अमीन महामंत्री/सचिव, शकील अहमद, शादाब, शाह आलम, अर्शी जैदी, मो. अंसार, मो. अकरम, मो. जावेद अंसारी, हिलाल खान, बशर खान, मो. असलम, मो. शमशुद्दीन सचिव, अब्दुल खालिक मीडिया प्रभारी, मो. बाबर, इसरार अहमद, हाफिज निशार, कामरान अहमद, जैद सिद्दीकी, मो. आरिफ, ताज मोहम्मद, अबरार अहमद, मो. आमिर, सोनू, यासीन अहमद को सदस्य बनाया गया है।