आज़मगढ़ में एसओजी ने बेकसूर मुस्लिम नौजवान को गोली मारी

कार्रवाई की मांग को लेकर एमआईएम कार्यकर्ता कोतवाली में डटे

आज़मगढ़, यूपी

ज़िले के फूलपुर कोतवाली के अन्तर्गत फूलपुर-सरायमीर रोड़ पर आज दिन में एसओजी सुलतानपुर की टीम ने एक बेकसूर मुस्लिम नौजवान पर कई राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में नौजवान बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के समय वह अपनी मोटर साइकिल से घर जा रहा था। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव हो गया। स्थानीय लोग एसओजी टीम के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर फूलपुर कोतवाली पर डटे हुए हैं। एमआईएम के कार्यकर्ताओं ने फूलपुर कोतवाली पर डेरा डाल रखा है। उनकी मांग है कि एसओजी टीम के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया जाए।

पीएनएस न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए फूलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक टी बी  सिंह ने बताया कि ये घटना दिन में करीब 2 बजे की है। उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्राइवेट डिज़ायर कार में सवार एसओजी सुलतानपुर की टीम ने यूवक को गोली मारी है। गंभीर रूप से घायल नौजवान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल नौजवान तौफीक फेती, मुहम्मदपुर का रहने वाला है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक एसओजी सुल्तानपुर टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। ज़िले के कई सीनियर अधिकारी इस समय कोतवाली फूलपुर में मौजूद हैं।

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव हो गया। स्थानीय लोगों ने एसओजी टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर फूलपुर कोतवाली पहुंचे। एमआईएम की ज़िला यूनिट के कई नेता और कार्यकर्ता भी इस समय फूलपुर कोतवाली में मौजूद हैं। एमआईएम नेता हामिद संजरी ने पीएनएस को बताया है कि जब तक एसओजी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती और विभागीय कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक आमआईएम के लोग यहीं डटे रहेंगे। एमआईएम के ज़िलाध्यक्ष आज़मगढ़ कलीम जामई, उपाध्यक्ष अबुल कलाम आज़मी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद हैं।

दरअसल इससे पहले भी एसओजी और इंटेलीजेंस की टीमों ने आज़मगढ़ के बेकसूर मुसलमानों के खिलाफ कई बार कार्रवाईयां की हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एसओजी सुलतानपुर की टीम किसी बड़ी साजिश के तहत यहां आई हुई थी। लोगों ने प्रदेश सरकार से इसकी जांच बड़े अधिकारियों की देखरेख में कराने की मांग की है।

5 COMMENTS

  1. एसओजी टीम द्वारा दिन दहाड़े एक बेक़सूर की हत्या बहुत दुखद है। इससे पुलिस की कुंठित मानसिकता का सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इस जघन्य अपराध के दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा होनी चाहिए।

  2. Poore India ka Police System sabse currupt h. Ye padh likh kar Police officer bante h sirf logo se paise khane ke liye na ki desh ki sewa karne ke liye. sirf 2-4 ko chhod kar baki sab jitne paani me h sabhi jaante h. shame on u.

Comments are closed.