Breaking
6 Oct 2024, Sun

कोरोना त्रासदी: बहराइच में अनोखी पहल, भूखे लोगों के लिए “अन्न रथ”

ANN RATH IN BAHRAICH FOR PATEINT ATTENDENT 1 280320

कुतुब अंसारी

बहराइच, यूपी
कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉक डाउन की स्थिति मे शहर के सभी भोजनालय बन्द हैं।  ऐसी परिस्थिति में ज़रूरतमंदों, गरीबों, तीमारदारों के सामने ये सबसे बड़ी समस्या आ गई है कि वह अपना पेट कैसे भरे। वो खाने के लिए कहां जाएं। इसी परिस्थिति से निपटने के लिए शहर के एक समाज सेवी ने बड़ा बेड़ा उठाया। उन्होंने तय किया कि वो जहां तक होगा शहर में किसी को भूखे सोने नहीं देंगे।

शहर के समाज सेवी संदीप मित्तल ने धर्म जाति से ऊपर उठकर इसके लिए एक योजना शुरु की और उसका नाम दिया “हारे का सहारा- अन्न रथ’। उनकी ये योजना काफी कामयाब रही। फिलहाल इस अन्न रथ से करीब एक हज़ार लोगों के निशुल्क भोजन के पैकेट दिये जा रहे हैं। ये पूरी योजना हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा संचालित की जा रही है।

दरअसल ये योजना दो साल पहले शुरु की गई थी। इस “हारे का सहारा- अन्न रथ’ पिछ्ले दो वर्ष से लगातर जिला अस्पताल के बाहर शाम को तीमारदारो एवं जरूरतमंदो को भोजन देता रहा हैं। कोरोना जैसी महामारी के बाद आज की पारिस्थित में अन्न रथ सेवा को अब दोनो टाईम कर दिया गया।

अन्न रथ के संचालक समाजसेवी संदीप मित्तल ने बताया की इस वक्त की परिस्थिति तीमारदारो के लिये काफी चुनौती पूर्ण हैं एक तरफ खाने के होटल बन्द चल रहे हैं तो दूसरी तरफ घरो से लाकडाउन की वजह कोई खाना ला नही पा रहा हैं। ऐसे मे हारे का सहारा अन्न रथ इन तीमारदारो के लिये वरदान साबित हो रहा हैं। तीमारदारो एवं जरूरतमंदो की परेशानी देखते हुए अब इस सेवा को दोपहर मे 2 बजे भी कर दिया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष अध्यक्ष अमित मित्तल ने बताया कि अन्न रथ के माध्यम से इस समय 400-500 लोंगो को दोपहर 2 बजे और 400- 500 लोंगो को शाम 6 बजे भोजन दिया जा रहा हैं एवं साथ साथ लोगों को मास्क भी दिया जा रहा हैं। भोजन वितरण मे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा हैं।

टीम अन्न रथ के सदस्य
टीम अन्न रथ के सदस्य सौरभ गुप्ता, शिवम बाजपेयी बहुत से अति जरूरतमंद परिवारों के घरों में भी जाकर खाना पहुंचा रहे हैं। लॉक डाउन के पहले व दूसरे दिन करीब 85 लोगों के घर पर भोजन पहुंचाया गया।

सहयोग कर रहे व्यापारी व अधिकारी
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष संजीव जैन ने बताया की हारे का सहारा अन्न रथ के द्वारा लाक डाउन की स्थिति में विशेष भोजन वितरण अभियान में समाज का हर वर्ग हमें आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य मे अपर जिला जज सुभाष सैनी, महिला थाना एसओ मन्जू पाण्डेय, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एतिशाम अली, पत्रकार सलीम सीद्दीकी, कायस्थ समाज के अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव, डिवाइन ग्रेस स्कूल की संस्थापिका छवि सत्या, सीडीपीओ दीपा गुप्ता, सुरेश जायसवाल, प्रेम जालान, गगन दीप सिंह, कृष्ण मोहन चौरसिया, सुनील चौरसिया, क्रेशचंद्र जैन, कृष्ण कुमार वैश्य, विजय रस्तोगी, अजय शंकर शुक्ला, सुरेन्द्र गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल, शिव कुमार गोयल, सुभाष साहू, सुप्रीत श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, संजय अग्रवाल, सतेन्द्र निगम, राजेश रस्तोगी, हिमान्शु गुप्ता, आशुतोष अग्रवाल, प्रभाकर पाण्डेय, पंकज तिवारी, मुरारी लाल अग्रवाल, एजाज अहमद, महेश सोनी, अनुज जैन, प्रदीप केडिया सहित बहुत से लोंगो ने आर्थिक सहयोग देकर अन्न रथ की मुहिम की सराहना की।