Breaking
6 Oct 2024, Sun

जौनपुर: AIMIM में शामिल हुए समाजसेवी अकरम सिद्दीकी

AKRAM SIDDIQUI JOIN AIMIM IN JAUNPUR 1 040821

जौनपुर, यूपी

कस्बा मानी कलां के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अकरम सिद्दीकी ने राजनीति में उतरने का फैसला किया है। अकरम सिद्दीकी ने AIMIM में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल हो गए। अकरम सिद्दीकी को AIMIM जौनपुर के ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने पार्टी के ज़िला कार्यालय पर सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

इस मौके पर अकरम सिद्दीकी ने कहा कि यूपी में हमारे मुद्दे को लेकर और मुस्लिम, दलित गठजोड़ के साथ AIMIM तेजी से उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी और प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के नेतृत्व में 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उत्तर प्रदेश में मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष इमरान मंत्री ने कहा के वरिष्ठ समाजसेवी अकरम सिद्दीकी के पार्टी में आने से जौनपुर में पार्टी को बड़ी मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि अकरम सिद्दीकी का सामाजिक कामों में काफी नाम है और वह हमेशा लोगों की मदद करते हैं।

इस मौके पर कई साथियों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें पारस नाथ यादव ग्राम मवई, हामिद आदिल ग्राम भुड़कुड़हां, डॉक्टर मोहम्मद अली ग्राम मानी कलां, मोहम्मद सलमान ग्राम सोंगर खासतौर पर शामिल रहे। इस मौके पर युवा सदर विधानसभा अध्यक्ष आसिफ शेख, एहसानुल्लाह, हुजैफा मौजूद रहे।