Breaking
3 Dec 2024, Tue

पैगम्बर-ए-इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी: प्रदर्शन के बाद एसओ सरायमीर ने FIR दर्ज की

FIR AGAINST SOCIAL MEDIA POST IN SARAIMEER 1 270418

आज़मगढ़, यूपी

ज़िले के सरायमीर कस्बे में एक युवक द्वारा फेसबुक पर इस्लाम धर्म के पैगम्बर के बारे में अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। ये टिप्पणी सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर की गई है। अमित साहू नाम के यूवक की तरफ से की गई अभद्र टिप्पणी के बाद मुसलमानों में गुस्सा फैल गया। स्थानीय लोगों ने आज शुक्रवार को सरायमीर थाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले अमित साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। स्थानीय थाने के एसओ एफआईआर दर्ज करने में काफी देरी की।

दरअसल अमित साहू नाम के युवक ने 24 अप्रैल की रात में फेसबुक पर धार्मिक भावना भड़काने वाली पोस्ट डाली थी। इसके बाद अमित साहू ने 26 अप्रैल की रात फिर अभद्र पोस्ट डाली। शुक्रवार को इसकी जानकारी होते ही सुबह लगभग 10 बजे सरायमीर कस्बे के कुछ लोग थाने पर पहुंचे और थानाध्यक्ष राम नरेश यादव से कार्रवाई की मांग करने लगे।

FIR AGAINST SOCIAL MEDIA POST IN SARAIMEER 2 270418

लोगों की मांग पर थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन एफआईआर नहीं लिखी। इसी बीच लोगों को कबर मिली की थानाध्यक्ष हिंदूवादी संगठनों के साथ बैठे हैं और कुछ लोगों पर जबाव बनाकर केस दर्ज न कराने की बात कर रहे हैं। करीब दिन में एक बजे तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाज़ी करते हुए थाने पर पहुंचें और मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

इसके बाद भी थानाध्यक्ष ने दो घंटे बाद भी एफआईआर नहीं लिखी। स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होने पर की हटने बात कही। इसके बाद ही थानाध्यक्ष ने एफआईआर लिखी। मीडिया से बात करते हुए सरायमीर थानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने बताया कि सरायमीर कस्बे के नई बाजार निवासी अमित कुमार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को पूछताछ के खिलाफ हिरासत में लिया गया है।