Breaking
3 Dec 2024, Tue

सो रहा है स्वास्थ्य विभाग: खेतासराय में चेचक से बच्ची की मौत पर हड़कंप

CHICKENPOX SPREAD IN KHETASARAI REGION 1 020418

अज़ीम सिद्दीकी

जौनपुर, यूपी
ज़िले के सोंधी ब्लाक के कई गांवों में चेचक का प्रकोप जारी है। इलाके में लोगों में भारी दहशत फैली हुई है। दरअसल काफी सालों बाद चेचक का प्रकोप हुआ है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नींद सो रहा है। इस मामले में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्रामीणों को भी दवा या इलाज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

सोंधी ब्लाक के करीब आधा दर्जन गांव चेचक की चपेट में हैं। जानकारी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम लीपा पोती में जुटी हुई है। चेचक का प्रकोप स्वास्थ्य केंद्र सोंधी से मात्र मीटर की दूरी के गांवों में फैला हुआ है। नगर के एक वार्ड में चेचक की चपेट में आने से एक दूधमुंही बच्ची की मौत हो गई।

चेचक के प्रकोप से करीब आधा दर्जन बच्चे चपेट में है। जहां चेचक फैली हुई है वहां के गांवों में काफी दहशत है। स्वास्थ्य महकमा की उदासीनता के चलते इस महामारी से लोग भयभीत है। जब स्वास्थ्य केंद्र से सटे वार्ड में इतनी लापरवाही की जार ही है तो अन्य ग्रामीणांचलों में व्यवस्था भगवान भरोसे ही होगी।