Breaking
26 Apr 2025, Sat

आजमगढ़, यूपी

एनआरसी और कैब के विरोध की आंच अब यूपी के आजमगढ़ तक पहुंच गयी। देश और प्रदेश के कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन पर पुलिस के लाठीचार्ज और एनआरसी व कैब के विरोध में आजमगढ़ जिले शिब्ली कॉलेज में भी छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। वहीं छात्रों को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का समर्थन दिया। जिसके बाद उग्र छात्रों ने पुलिस के घेराबंदी को तोड़ते हुए नगर क्षेत्र में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

SHIBLI COLLEGE STUDENTS PROTEST STRONGLY AGAINST CAB 2 161219

जुलूस शिब्ली कॉलेज, पहाड़पुर, तकिया पहुंचा जहां पुलिस ने जुलूस को रोक दिया, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प शुरू हो गयी। भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को वापस किया। इस दौरान बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायक शाह आलम ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार देश तोड़ने पर लगी है, एनआरसी और कैब का विरोध देश ही विदेशों में भी हो रहा है, सरकार को इस विधेयक को वापस लेना चाहिए।

SHIBLI COLLEGE STUDENTS PROTEST STRONGLY AGAINST CAB 3 161219

By #AARECH