Breaking
24 Jun 2025, Tue

शिब्ली कॉलेज छात्रसंघ: अर्सलान ख़ान अध्यक्ष, बेलाल महामन्त्री बने

आज़मगढ़, यूपी

शिब्ली नेशनल डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अर्सलान ख़ान ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। इसके साथ ही बेलाल आज़मी ने महामंत्री पद का चुनाव जीत लिया। ज़िला प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्वक रहा। देर शाम तक रिजल्ट सामने आ गया।

छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अर्सलान ख़ान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शारिक शेख को 538 वोटों से हराया। पराजित किया। अर्सलान ख़ान को 1832 वोट हासिल हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शारिक शेख को 1304 वोट हासिल हुए। तीसरे नंबर पर अमरजीत यादव रहे, उन्हें 1095 वोट हासि हुए।

वहीं महामन्त्री पद पर मोहम्मद बेलाल आज़मी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी मोहम्मद राज़िक को 297 मतों से पराजित किया। बेलाल आज़मी को 1574 वो हासि हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद राज़िक को 1277 वोट हासि हुए।

संकाय प्रतिनिधि के कला संकाय में साजिद अशहद ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी अभिनव सिंह को 492 मत से पराजित किया। विज्ञान संकाय में शहबाज अनवर ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी मोहम्मद अल्तमश को 26 मतों से पराजित किया। वाणिज्य संकाय में अब्दुल्लाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी मोहम्मद शाहजेब को 47 मतों से पराजित किया। विधि संकाय में बृजेश सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी असिम अन्सारी को 26 मत से पराजित किया। शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर अब्दुल हन्नान अंसारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।