Breaking
22 Jan 2025, Wed

शाहरुख खान ने तारीफ तो झमाझम देखा जाने लगा Beast का ट्रेलर, जानें- कुवैत में क्यों हुई बैन

साउथ ऐक्टर विजय की फिल्म बीस्ट का हिंदी ट्रेलर धूम मचा रहा है। शाहरुख खान ने इसे अपने ट्विटर पर शेयर करके तारीफ की है। ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है और विजय के फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि साउथ के लोग तो मूवी के लेकर एक्साइटेड थे ही। अब शाहरुख खान के ट्वीट ने हिंदी दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। बड़ी संख्या में लोग इसे देख और पसंद कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि फिल्म को कुवैत में बैन कर दिया गया है, जानिए इसकी वजह क्या है।

हिंदी ट्रेलर के बढ़ गए दर्शक

विजय की फिल्म बीस्ट का हिंदी टाइटल Raw (Beast) है। इसका ट्रेलर 4 अप्रैल को रिलीज हुआ था। शाहरुख खान ने ट्रेलर की तारीफ की और सोशल मीडिया पर शेयर किया इसके बाद से इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ गई है। फिल्म धड़कनें बढ़ाने वाली और जबरदस्त ऐक्शन से भरपूर है। हालांकि इस थ्रिलर को कुवैत सरकार ने इसे अपने देश में बैन कर दिया है। इसकी वजह बताई जा रही है कि फिल्म में मुस्लिम को आतंकी के रूप में दिखाया गया है। कुवैत सरकार इसी वजह से Kurup और FIR फिल्मों को भी बैन कर चुकी है।

ये है बीस्ट की कहानी

फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है। इसमें दिखाया गया है कि आतंकी संगठन चेन्नई के एक मॉल को हाईजैक कर लेते हैं। लोगों को छोड़ने के बदले में वह अपने सरगना को छोड़ने की मांग रखते हैं। भारत सरकार एक टीम के जरिये आतंकियों से बात करने की कोशिश करती है। इस बीच टीम हेड को पता चलता है कि इत्तेफाक से उनका पुराना साथी जो कि रॉ एजेंट रह चुका है, इसी मॉल में मौजूद है। टीम उससे मदद मांगती है। इसके बाद रॉ एजेंट दिमाग चलाकर आतंकियों की चाल नाकामयाब कर देता है।