भारत ऐसा नहीं कि आमिर ख़ान छोड़ें: शाहनवाज़ हुसैन

लखनऊ, यूपी

बीजेपी ने असहिष्णुता के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने लखनऊ में अभिनेता आमिर ख़ान के बयान पर कहा भारत ऐसा नहीं कि देश छोड़ने का विचार भी दिल में आए। आमिर ख़ान को अपने गांव के लोगों से सीखना चाहिए। आमिर ख़ान का गांव उनको तलाश रहा है। बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए दुष्प्रचार कर देश का अपमान कर रहे हैं। बीजेपी और केंद्र सरकार का विरोध करते-करते कांग्रेस भारत विरोध पर उतर आई है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारत का संविधान सबको बराबरी का अधिकार देता है। पूरी दुनिया में हमारे संविधान की दुहाई दी जाती है। देश में बेहतर माहौल है।

शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता की दावेदारी के लिए दुनिया के तमाम देश भारत का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे मौके पर कांग्रेस दुष्प्रचार कर देश की छवि खराब करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी का विरोध करे लेकिन देश को बदनाम करने की साजिश न रचे।

यूपी के हालात की चर्चा करते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि प्रदेश में संविधान पर चलने वाली सरकार ही नहीं है। राज्य का गरीब तबका पूरी तरह उपेक्षित है। बीजेपी प्रवक्ता ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि जिस अंदाज में समाजवादियों ने जन्मदिन का जश्न मनाया है, उसे देख कर बादशाह भी शर्म करते। सीएम अखिलेश यादव पुत्र होने का धर्म तो निभा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री होने के कारण जनता के प्रति अपने फर्ज़ को भी न भूलें।

शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता की स्थिति है। अपराध चरम पर है। आतंक के मुद्दे पर बीजेपी नेता ने कहा कि हम सब को एकजुट होकर इससे लड़ना होगा। मोदी सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा आईएसआईएस इस्लाम को बदनाम कर रहा है। मुसलमानों की जितनी आबादी पूरे अरब में है उससे ज़्यादा भारत में है। बीजेपी प्रवक्ता ने बिहार में हार के लिए जातिगत समीकरण को ज़िम्मेदार बताते हुए कहा कि यूपी में हम पूरी तैयारी और नई रणनीति के साथ उतरेंगे।