Breaking
7 Feb 2025, Fri

गुजरात में फिर दुर्घटना: सीवर सफाई में 7 दलितों की दम घुटने से मौत

GUJRAT SEVEN PEOPLE DEATH IN SEVAGE CLEANING 1 150619

बड़ोदरा, गुजरात

गुजरात के वड़ोदरा जिले में एक होटल में सीवर साफ करने के दौरान दम घुटने से चार सफाईकर्मियों सहित सात लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना दभोई फायर और पुलिस के पुलिस कर्मियों को दी गई, 108 एम्बुलेंस और फायर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत अभियान शुरू किया। शिकायतकर्ता ने अत्याचार अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की है।

अधिकारियों ने बताया कि वड़ोदरा शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर डभोई तहसील के फर्तिकुई गांव में स्थित एक होटल में यह हादसा हुआ। हादसे में मारे गए लोगों में तीन होटल कर्मचारी भी शामिल हैं. इस मामले से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दाभोई तालुका के थुववी गांव के चार लोग सीवर साफ करने उतरे थे.

ज़िले के जिलाधिकारी किरण झावेरी ने कहा, ‘जब एक सफाईकर्मी मेनहोल से बाहर नहीं आया तो अन्य उसे देखने अंदर गए। सभी की दम घुटने से मौत हो गई।’

मृतकों की पहचान हितेश ए हरिजन उम्र 23साल, उनके पिता अशोक बी हरिजन उम्र 45 साल, महेश एम हरिजन उम्र 25 साल, महेश आर पन्नवाडिय़ा उम्र 46 साल है। ये सभी चारों स्वीपर दभोई तालुका में थावी के निवासी हैं। वसावा उम्र 24 साल (भरुच के नेतरंग तालुका में कदवली गाँव), विजय ए चौधरी उम्र 22 साल और शाहदेव आर वसावा उम्र 22 साल ये दोनों सूरत जिले के उमरपाड़ा तालुका के गांव वेलवी के निवासी हैं।