अज़ीम सिद्दीकी
जौनपुर, यूपी
देश के ग्रामीण इलाके में हर तरफ प्रतिभाएं मौजूद हैं। उनके अंदर कुछ बेहतर कर गुज़रने की ललक है, लेकिन वो अपनी प्रतिभावों के निखार नहीं पा रहे हैं। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी बुनियादी सुविधाएं उतनी नहीं हैं जितनी ज़रूरत है। गांव की छिपी प्रतिभाओं को निखारने की ज़रूरत है। ये बातें वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ शाहनवाज़ ख़ान ने कहीं।
लखनऊ से आए डॉ शहनवाज़ ख़ान बतौर मुख्य अतिथि ज़िले के शाहगंज रोड स्थित सबरहद के ईडन पब्लिक स्कूल में शिक्षा जागरूकता व उसको बढ़ावा देने के लिए आयोजित सेमिनॉर में बोल रहे थे। इस सेमिनॉर का आयोजन रॉयल कोचिंग संस्थान, लखनऊ के तत्वाधान में हुआ। इस सेमिनॉर में कई शिक्षाविद्, बुद्धिजीवी, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
डॉ शहनवाज़ ने कहा कि हर बच्चे में कोई विशेष प्रतिभा होती है। अगर यही प्रतिभा को हुनर में बदल दिया जाए तो एक तरफ उस बच्ची प्रतिभा का समाज में सही उपयोग हो सकेगा वहीं दूसरी तरफ वो इस हुनर से रोजगार हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में बच्चियां कहीं भी पीछे नहीं हैं और वो कदम से कदम मिलाकर चल रहीं हैं। आप नज़र उठाकर देखें तो हर प्रतियोगिता में छात्राओं का डंका बज रहा है।
विशिष्ठ अतिथि के रूप उपस्थित हुए इंजीनियर मेराज़ खान ने सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज की आबादी देश में करीब 22 प्रतिशत है और सरकारी सेवाओं में मात्रा 2 प्रतिशत ही है। उनको अपनी निगेटिव सोच को बदलना होगा और संघर्ष करना होगा। लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा जिससे वे भी स्वरोजगार हासिल कर सके।
शिक्षाविद डॉ निरंजन मुखर्जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों को परिजन द्वारा प्रोत्साहित करना चाहिए। हर एक सफल व्यक्ति के अन्दर तीन चीज होती है जो ज्ञान, सोच, व आचरण है। जिसके बदौलत व्यक्ति सफल हो सकता है। यह एक अमूल्य चीज होती है जिससे कभी बांटा भी नही जा सकता है।
इस सेमिनार को प्राचार्य डॉ तबरेज आलम, तनवीर हैदर व प्रधानाचार्य शाहिद नईम ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अन्त में आयोजक ईडन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परवेज़ आलम भुट्टो ने आगतुंको के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणांचल के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रो को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कॉलेज प्रांगण में निःशुल्क कोचिंग आईआईटी, जेईई, नीट, अन्य कोर्स के लिए 50 छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
सरकारी योजना के तहत प्रत्येक छात्रों को 2500 प्रति माह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। जिससे ऐसे छात्रों को आगामी पढ़ाई सुगम हो सके। उन्होंने बताया कि जब यहाँ के बच्चे किसी मेट्रो सिटी में तैयारी के लिए सोचते है तो कुछ पैसे के आभाव में नही जा पाते। जिससे उनकी पढ़ाई का सपना नही पूरा हो पाता है। जिसको ध्यान में रखते हुए ऐसे छात्रों के लिए कॉलेज में निःशुल्क प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे उनका भी भविष्य उज्ज्वल हो सके। कॉलेज के प्रधानाचार्य नजरुल इस्लाम सभी अतिथि को बुके देकर सम्मान किया।
इस दौरान एडवोकेट कफील अहमद, मौलाना अब्दुल वहिद कासमी, मो साकिब, पूर्व प्रधान इमरान अहमद, तलत रिज़वी, मो आरिफ, डॉ नैय्यर आज़म व कोचिंग के संरक्षक नसीम अहमद खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।