SDPI यूपी यूनिट की 24 जुलाई को बैठक

लखनऊ, यूपी

जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, राजनीतिक दल लगातार सक्रिय हो रहे हैं। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इन्डिया यानी एसडीपीआई भी यूपी की राजनीति को लेकर गंभीर है। वह चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर चुकी है। पार्टी की उत्तर प्रदेश वर्किंग कमेटी (एसडब्लूसी) की बैठक दिनांक 24 जूलाई को तय की गई है। ये बैठक एसडीपीआई प्रदेश कार्यालय सुमैरा अपार्टमेंन्ट, हीवेट रोड, लखनऊ में होगी।

पार्टी ने सभी सदस्यों को सुबह 11 बजे बैठक में पहुंचने का आदेश दिया है। इस बैठक में प्रदेश की वार्तमान राजनैतिक स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ प्रदेश में संगठन के विस्तार पर चर्चा और आगामी विधान सभा चुनाव के लिये पार्टी की रणनीतिक पर विचार विमर्श किया जायेगा। यह जानकारी एसडीपीआई ने जारी एक प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कामिल खान करेंगे। बैठक में पर्वेक्षक के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी मौजूद रहेंगे। जबकि नेशनल क्वार्डिनेटर डा निजामुद्दीन खान भाग लेंगे। मालूम हो कि डॉ निजामुद्दीन खान ने हाल ही में राष्ट्रीय उलेमा कोंसिल से इस्तीफा दे दिया था और वो एसडीपीआई में शामिल हो गए थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें नेशनल क्वार्डीनेटर बनाते हुये उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्रा में संगठन के विस्तार और मजबूत बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।