लखनऊ, यूपी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने तिरंगा यात्रा के नाम पर हो रही गुंडई और अकलियत को डराने की संघ परिवार की साजिश पर तीखा रोष व्यक्त किया है। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने अपने एक बयान में कहा कि फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद के नाम पर अल्पसंख्यकों के साथ गुंडागर्दी एवं आतंक फैलाने वाले कथित देशभक्तों में अगर हिम्मत है तो वह सरहद पर जाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।
डॉ रमेश दीक्षित ने कहा कि भारतीय सेना का सहारा लेकर अपनी गंदी राजनीति करने वालों में अगर है, हिम्मत तो वह सरहद पर जाकर वहाँ बुलंद आवाज़ में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाये और भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाये। हो सके तो घेर कर पाकिस्तानी फ़ौजियों से बदला लें। डॉ. दीक्षित ने कहा कि ग़रीब, मज़लूम अल्पसंख्यकों के बीच जाकर हिंसा करने वाले और गुंडागर्दी फ़ैलाने वाले दंगाई पहले अपना इतिहास जान लें।
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब सारा देश आज़ादी की लड़ाई में महात्मा गाँधी के साथ शाना-बा-शाना खड़ा था तब संघ परिवार अंग्रेजों के लिए मुखबरी का काम करते थे। इसके लिए अंग्रेज उन्हें रायबहादुर के खिताब से नवाज़ते थे। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान का मुसलमान तो जिन्ना को उस वक़्त ठोकर मारकर बापू के साथ खड़ा रहा और आज भी अपना सब कुछ क़ुर्बान करके इस मुल्क की ख़िदमत कर रहा है। इस देश की आत्मा हैं अल्पसंख्यक समुदाय। ये हैं तो भारत है। इनसे देशभक्ति का सबूत दुनिया की कोई क़ौम नहीं माँग सकती।