Breaking
28 Apr 2025, Mon

सपा ने राज्यपाल पर साधा निशाना, कहा- मौन हैं महामहिम

SAMAJWADI PARTY KIRANMAY NANDA PC 1 130418

लखनऊ, यूपी

समाजवादी पार्टी ने यूपी के राज्यपाल पर निशाना साधा है। सपा ने सवाल किया है कि आखिर उन्नाव जैसी घटना होने के बावजूद भी राजभवन की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक इस मामले में सामने आई है। प्रदेश में सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति मौन हैं। सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने मांग की है यूपी में धारा 356 लागू कर सरकार को भंग कर देना चाहिए और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने शुक्रवार को कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था की हालात बदतर है। उन्नाव मामले में कानून को ताक पर रखकर घटनाओं को अंजाम दिया गया है। किरणमय नंदा ने कहा कि उन्नाव मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ जब गैरज़मानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया तो उसके बावजूद जानबूझकर आरोपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं की गई। उन्नाव मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, पुलिस की मिलीभगत से हालात बद से बदतर हुए है।

इस पूरे मामले के लिए बीजेपी की सरकार जिम्मेदार है, राजभवन भी पूरे मामले में अभी तक मौन है। सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। सपा की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए और परिवार के सदस्यों को नौकरी, आवास और सुरक्षा भी दी जानी चाहिए।