Breaking
24 Jun 2025, Tue

मोदी के आखिरी बजट के खिलाफ RSS के सहयोगी संगठन का प्रदर्शन

RSS WING PROTEST AGAINST MODI BUDGET 1 020218

नई दिल्ली

मोदी सरकार के इस कार्यकाल के आख़िरी बजट से मिडिल क्लास और नौकरी पेशा वर्ग के साथ-साथ भारतीय मज़दूर संघ भी निराश है। आरएसएस के सहयोगी संगठन ने बजट को निराशाजनक बताते हुए शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है।

भारतीय मज़दूर संघ का कहना है कि बजट में मज़दूरों और नौकरीपेशा वर्ग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया है। न तो इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किए गए हैं और न ही मज़दूरों के हित में कोई बड़ी घोषणा की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कर्मचारियों के लिए भी सरकार सिर्फ मायूसी लेकर आई है।

कल वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पीएम मोदी के ‘न्‍यू इंडिया का बजट’ पेश किया। अपने बजट भाषण में वे किसान, गरीब, युवा, गृहणी, उद्यमी समेत सभी की बातें की थी। वित्तमंत्री जेटली ने किसानों को लागत मूल्‍य से 50 फीसदी ज्‍यादा देने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि ‍वर्ष 2022 तक हम किसानों की आमदनी को दूना कर देंगे।