Breaking
27 Mar 2025, Thu

सपा अल्पसंख्यक सभा मीडिया प्रभारी आज़म के घर पहुंचे सांसद जावेद ख़ान

लखनऊ, यूपी

समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद जावेद अली ख़ान इन दिनों लखनऊ में हैं। वह यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेने आए हैं। सपा महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भी वह भाग लेंगे। सांसद जावेद अली ख़ान सोमवार को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आज़म ख़ान एडवोकेट के घर पहुंचे।

प्रदेश मीडिया प्रभारी आज़म ख़ान एडवोकेट ने अपने घर पर रोज़ा इफ्तार का इंतज़ाम किया था। इफ्तार में चुनिंदा लोगों को बुलाया गया था। इस मौके पर मीडिया से जुड़े कुछ लोग भी शामिल हुए। इफ्तार के बाद नमाज़ मगरिब अदा की गई।

पत्रकारों से बात करते हुए राज्य सभा सांसद जावेद अली ख़ान ने कहा कि पश्चिम यूपी में माहौल बिल्कुल शांत है। बीजेपी चुनाव को देखते हुए सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ रही है। उन्होंने कहा कि न तो किसी ने पलायन किया है और न ही किसी को धमकी दी गई है। प्रदेश सरकार ने जांच कराई है और इस जांच से सबकुछ साफ हो गया है। बीजेपी सिर्फ वोटो की राजनीति कर रही है।

सांसद जावेद ख़ान ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव शानदार काम कर रहे हैं। यूपी में हर सेक्टर में विकास हो रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। इस लिए वह नये हथकंड़े अपना रहा है। मिशन 2017 का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वापस होगी और प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालों को हार मिलेगी।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी आज़म खान ने कहा कि अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सरकार के काम को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। इस सिलसिले में अल्पसंख्यक सभा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज़म ख़ान ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।