Breaking
28 Apr 2025, Mon

प्रयागराज, यूपी

चार बदमाशों ने गुरुवार दोपहर पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद लगभग सवा छह लाख रुपये लूट लिए थे। वारदात के बाद लुटेरे बाहर निकलकर दो बाइक पर भाग गए। मौके पर एडीजी जोन समेत कई अफसर पहुंचे। क्राइम ब्रांच सहित तीन पुलिस टीम लुटेरों की तलाश में लगी है। फिलहाल लुटेरे पुलिस की पकड़ से अभी दूर ही हैं।

फायरिंग करते हुए बदमाशों ने बैंक में धावा बोला था
मियां जी का पूरा स्थित बैंक में दोपहर 1.20 बजे की घटना है। बैंक में उस वक्त बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। चार की संख्या में आए बदमाशों में एक बाहर रुक गया। तीन बदमाशों ने अंदर घुसते ही दीवार और छत पर फायङ्क्षरग कर लोगों को बैठने की धमकी दी और कैश काउंटर पर चले गए। जबकि तीसरा बदमाश चैनल गेट के पास तमंचा लहराते हुए लोगों को कवर किए रहा। उसने एक बुजुर्ग ग्र्राहक को पैर में धक्का मारकर जख्मी कर दिया। उधर, दो बदमाश कांच तोड़कर कैश काउंटर में घुस गए। वे नगदी बटोरकर बैग में भरने के बाद तीसरे साथी संग बाहर निकल गए। फिर अपाचे और पल्सर बाइक पर चारों लुटेरे तेज रफ्तार में भाग निकले।

बैंक के शाखा प्रबंधक ने लूट की दी तहरीर
बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सिंह से सूचना पाकर मऊआइमा पुलिस के साथ सीओ अमित श्रीवास्तव आ गए। फिर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और एडीजी जोन सुजीत पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। फायरिंग के निशान दीवार और छत पर मौजूद थे। दो खोखे भी पड़े मिले। पुलिस अधिकारियों ने कैशियर तथा मौजूद ग्राहकों से बात की। शाखा प्रबंधक ने 6.27 लाख रुपये लूट की तहरीर दी। क्राइम ब्रांच भी पहुंची। तीन पुलिस टीम ने लुटेरों की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे खराब और गार्ड भी नहीं
बैंक की सुरक्षा में लापरवाही का घोर आलम देखने को मिला। पता चला कि सीसीटीवी कैमरे दस दिन से खराब थे। ग्र्राहकों और नगदी की सुरक्षा के लिए न पुलिस की तैनाती थी और न कोई निजी सिक्योरिटी गार्ड था। गनीमत रही कि कुछ ही देर पहले आए 15 लाख रुपये स्ट्रांग रूम में रख दिए गए थे वरना उसे भी बदमाश लूट लेते।

युवक ने मोबाइल से बनाया वीडियो
बैंक के बाहर मौजूद एक युवक ने अपने मोबाइल फोन से दो बाइक पर भाग रहे लुटेरों का वीडियो बना लिया। वीडियो में दिखा कि बदमाशों ने अपने चेहरे गमछे से ढक रखे थे। पहले दो बदमाश सफेद अपाचे बाइक पर गए। उनके पीछे काले रंग की पल्सर पर दो लुटेरे बैग लेकर जाते दिखे हैं।

दो मिनट में लूटकर भाग गए प्रतापगढ़
बमुश्किल दो मिनट में लूट की यह वारदात अंजाम देकर दो बाइक पर चार लुटेरे तिलई बाजार की तरफ भाग गए थे। पुलिस को पता चला कि ये बदमाश प्रतापगढ़ में रानीगंज की तरफ जाते दिखे हैं। पुलिस मान रही है कि लुटेरे प्रतापगढ़ के हैं। पुलिस टीम प्रतापगढ़ में छापेमारी कर रही है।

By #AARECH