अब्दुल अज़ीज़
बहराइच
ज़िले के राजकीय इण्टर कालेज परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षक अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त हुए 110 शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रूबाब सईदा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त समेत कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर पहली बार पीएफ का चेक, शाल और धार्मिक पुस्तक भेंट कर अलंकृत किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रूबाब सईदा ने कहा कि आज का दिन एक यादगार दिन है। शासकीय सेवा के बाद रिटायर हुए शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है। गुरू का स्थान मां-बाप से बड़ा होता है। मां-बाप बच्चों को जन्म देते हैं वही शिक्षक इन बच्चों को पढ़ा-लिखाकर संस्कारवान बनाता है जो देश के एक अच्छे नागरिक बनते हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि आप लोग सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए है, लेकिन सामाजिक ज़िम्मेदारियों से अभी रिटायर नहीं हुए हैं। आप अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों को बाखूबी से निभाते रहेंगे। साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत भी रहेंगे। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के शेष स्वस्थ्य जीवन की कामना भी की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि रिटायर शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित कर अलंकृत किया जाना एक अच्छा कार्य है। उन्होंने सन्तोषजनक शासकीय सेवा को पूर्ण कर सेवानिवृत्ति होना भी एक अच्छी उपलब्धि है। अब प्राथमिक विद्यालयों में भी उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षक आ रहे हैं इससे शिक्षा के गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार होगा। उन्होंने शिक्षकों का आहवाहन किया कि शिक्षक अपना पूरा ध्यान शिक्षण कार्य में लगायें।
समारोह के दौरान ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह के आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिक्षक प्रतिनिधि राधाकृष्ण पाठक, सेवानिवृत्त शिक्षक शायर कैश ने अपनी-अपनी काव्य रचनायें प्रस्तुत किया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि, मुख्य विकास अधिकारी और डीएसटीओ को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में नगर क्षेत्र की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जबकि समारोह का संचालन संतोष ने किया।
इस अवसर पर डायट के प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या, लेखाधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, शिक्षक प्रतिनिधि, सपा नेता जफरूल्ला खां (बन्टी), मीडिया प्रभारी राजे मिर्जा समेत अन्य गणमान्य नागरिक और शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।