कश्मीर में आतंकी हमलों में शहीद जवानों को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, कैण्डल मार्च निकाला

अब्दुल अज़ीज़

बहराइच, यूपी
कश्मीर घाटी के उरी में आतंकवादियों के हमले में कई जवान शहीद हो गए थे। शहीद होने वाले सभी भारतीय जवानों के प्रति बहराइच के पत्रकारों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही रात को घाटी के उरी स्थित सैन्य ठिकानों पर किये गये फियादीन हमले की घोर निंदा की है। इस हमले में शहीद होने वाले भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पत्रकारों ने कैण्डल मार्च निकाला।

ज़िले भर के पत्रकार शाम घंटाघर पर इकठ्ठा हुए। पत्रकारों का कैण्डल मार्च घण्टा घर से शुरू होकर स्थानीय शहीद स्मारक तक गया। इसके बाद पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। पत्रकारों ने इस हमले की घोर निंदा की और केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

श्रद्धांजलि सभा और कैण्डल मार्च के मौके पर प्रमुख रूप से राम बरन चौधरी, अनिल तिवारी, एसपी मिश्रा, अब्दुल अज़ीज़, फैज़ खान, सुहैल यूसुफ, फ़राज़ अन्सारी, अब्दुल कादिर “मुन्ना”, क़ुतुब अंसारी, फहीम अहमद, अरशद कुद्दूस, नूर आलम, सददन खान, प्रदीप यादव, आशीष गुप्ता, सचिन श्रीवास्तव, ज़की आलम समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।