जौनपुर, यूपी
एक तरफ प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को सुधारने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पुलिस बेकसूर लोगों को अपराधी बना रही है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कईयों का इनकाउंटर कर चुकी है वहीं जौनपुर में तैनात एक कोतवाल ने एक लाख धूस न देने पर बेकसूर इंसान को पशु तस्कर बना दिया। कोतवाल साहब यहीं नहीं रुके बल्कि उसकी खड़ी ट्रक से पशु की बरामदगी भी दिखा दी।
पूरा मामला जिले की शाहगंज तहसील का है। देर से मिली खबर के मुताबिक शाहगंज-जौनपुर रोड पर एक पेट्रोल पम्प पर काफी दिनों से दो ट्रक खड़े थे। उन्होंने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद लेनदेन का खेल शुरु हुआ। कोतवाल ने ट्रक मालिक से ट्रक छोड़ने की एवज़ में 1 लाख रुपये की मांग की। जब ट्रक मालिक ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो कोतवाल ने एक बढ़िया स्टोरी गढ़ी। उसने बताया कि दोनों ट्रक में पशु तस्करी के लिए जा रहे थे। सूचना मिलने पर ट्रक का पीठा करके पतड़ गया। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने पुलिस पर ट्रक को चढ़ाने की कोशिश भी की।
स्थानीय पुलिस ने ट्रक मालिक को पशु तस्कर बताकर पशु क्रूरता अधिनियम के आरोप में केस जड़ दिया। और तो और पुलिस यहीं नहीं रुकी उसने ट्रक से अवोध जानवरों की बरामदगी की झूठी कहानी भी बताई। शाहगंज कोतवाल के इस खेल पर सीसीटीवी ने पानी फेर दिया। दरअसल पेट्रोल पम्म पर लगे सीसीटीवी और पम्प पर पेट्रोल भार रहे कई लोगों ने पुलिस द्वारा ट्रक को ले जाने का वीडियों रिकार्ड कर लिया।
ये वीडियो पूरे इलाके में वायरल हो गए। सीवीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है की दोनों ट्रक पिछले कई दिनों से उसी जगह पर खड़े थे जिसे पुलिस ने पशु तस्करी की बात कहकर जब्त किया है। अपनी कहानी में पीछा करके पकड़ने की बात कर रही है | अब कोतवाल साहब घटना से संबंधित कई लोगों को धमकाते फिर रहे हैं।