आज़मगढ़, यूपी
राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल ने 19 सिंतबर को बड़ा प्रदर्शन करने के एलान किया है। पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर ये प्रदर्शन करने के एलान किया है। पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बटला हाउस फर्जी इनकाउंटर की एसआईटी जांच की मांग को लेकर इस बार केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन होगा। ये प्रदर्शन हर साल की तरह तरह 19 सितंबर को किया जाएगा।
पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 19 सितम्बर को बटला हाउस फ़र्ज़ी इनकाउंटर पर सीएम केजरीवाल का घर घेरने के एलान के बाद कुछ अपने लोग है जिनके पेट मे सेक्यूलरिज़म का दर्द बहुत जोरो से हो रहा है। अवाम में गुमराह कुन बातें फैलाने में लगे हुए है कि प्रधानमंत्री या गृहमंत्री का घर घेरना चाहिए। सीएम केजरीवाल कैसे जांच करा सकता है। इस तरह के सवाल सामने लाकर खड़ा किया जा रहा है।
पार्टी ने सवाल किया कि 2015 चुनाव से पहले केजरीवाल ने 2 वादे किये थे कि सरकार बनने पर 1984 के सिख दंगो पर SIT बना कर जांच कराएंगे। इसके साथ ही बटला हाउस फर्जी इनाकाउंटर पर भी SIT बनाएंगे। केजरिवाल की सरकार बन गयी। केजरीवाल ने 2015 में सिख दंगो की SIT गठित कर जांच के आदेश दे दिया, लेकिन आज तक बटला हाउस फर्जी इनकाउंटर पर SIT नही बनाई। यही नहीं अब तो बटला हाउस फर्जी इनकाउंटर भी भूल गए।
बयान में आम लोगों से अपील की गई है कि वह आंदोलन के हिस्सा बने। साथ ही कहा गया है कि इस दौर में घर में बैठने वालो से कही ज्यादा बेहतर है वह लोग जो अपने हकूक के लिए सड़कों पर अपनी आवाज बुलन्द कर रहे है।