सपा और बीजेपी का छिपा एजेंडा हैं बाबा रामदेव: कांग्रेस

लखनऊ, यूपी

योग गुरू और पतंजलि प्रोडक्ट बनाने वाले बाबा राम देव को प्रदेश की अखिलेश सरकार की तरफ से पूरा समर्थन देने की कांग्रेस ने आलोचना की है। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन हाजी सिराज मेहंदी ने कहा है कि बाबा रामदेव के द्वारा तैयार किये जाने उत्पादों के लिए फैक्ट्रियां लगाये जाने की अनुमति प्रदान करने की घोषणा करने से समाजवादी पार्टी और बीजेपी की अन्दरखाने मिलीभगत अब खुलकर सामने आ गयी है।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी ने आज जारी बयान में कहा कि मुसलमानों के बल पर प्रदेश में सत्ता पर काबिज होने का दावा करने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव बाबा रामदेव के स्वागत के लिए पलकें बिछा दीं। वहीं सूबे के सीएम अखिलेश यादव बाबा रामदेव के खूब कसीदे पढ़े।

प्रदेश की सपा सरकार ने जिस तरह से बाबा रामदेव को प्रदेश में फैक्ट्रियां लगाने का आफर दिया है उससे ये साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी का जो छिपा एजेण्डा था वह जनता के सामने आ गया है। समाजवादी पार्टी के इस कदम से यह साबित होता है कि समाजवादी पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव बीजेपी से मिलकर लड़ने की तैयारी में है।

सिराज मेंहदी ने कहा कि बड़े ही आश्चर्य की बात है कि यह सब खेल खुलेआम हो रहा है और खुद को मुसलमानों के मसीहा कहलाने वाले मो आज़म खां खामोश हैं। हर मुद्दे पर बेबाक बात करने वाले आजम खां से कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर उनकी जानना चाहती है। सिराज मेंहदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के इस कदम से प्रदेश के अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। प्रदेश का मुसलमान आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी को इसका जवाब अवश्य देगा।