लखनऊ, यूपी
रमज़ान का पाक महीना बहुत ही मुबारक है। इस महीने में इन्सानों की इस्लाह और अमली जिन्दगी को दुरूस्त करने का मौका होता है। लोगों को हर तरह से गुनाहों से बचने और हर किस्म के तास्सुब, फिरकापरस्ती, जाति, बिरादरी से उठकर बन्दे का रब से करीब होने का पैगाम देता है। ये बातें कांग्रेस के सीनियर लीडर और मानरिटी सेल के पूर्व कंवेनर फरीद अहमद ग़ाज़ी ने कहीं।
फरीज़ अहमद गाज़ी ने मुल्क के तमाम लोगों को रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमज़ान के महीने में सबकी तरक्की और खुशहाली हो। उन्होंने कहा कि रमज़ान का पाक महीना हमारे समाज में शान्ति और अमन चैन बनाये रखने का संदेश देता है। रमज़ान पाक का महीना पूरी दुनिया के लिए भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रहमत और बरकत से भरे रमज़ान का महीना बरकतों वाला है और इसमें हर बंदे पर अल्लाह की नेमत बरसती है।
कांग्रेस नेता फरीद ग़ाज़ी ने कहा कि मुसलमानों के लिए ये महीना इबादतों का होता है। इसके साथ ही पूरी दुनिया के लिए भी ये पाक महीना रहमतों का है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश और प्रदेश की एकता के लिए हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। मोमिनों को अल्लाह से लगन और प्यार ज़ाहिर करने का ये महीना सबसे बेहतर है। इसके साथ की मोमिनों को खुद को खुदा की राह की सख्त कसौटी पर कसने का मौका देने वाला रमज़ान का महीना हर बंदे के लिए नेमत लेकर आता है।