नई दिल्ली,
राहुल गांधी ने नीरव मोदी को बताया पीयेम मोदी का ‘भाई’, कहा- दोनों ने देश को लूटा है, दोनों को न्याय का सामना करना होगा|
अरबों रुपये की बैंक जालसाजी के आरोपी नीरव मोदी के लंदन में रहने और वहां की सड़कों पर सरेआम घूमने से जुड़ी खबरें लगार्टर आ रहीं हैं जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी और नीरव में ज़्यादा अंतर नहीं उन्होने ये भी दावा किया कि एक दिन दोनों को न्याय का सामना करना पड़ेगा, राहुल गांधी ने ट्वीट कर के कहा, की ‘लंदन में भगोड़े नीरव मोदी का वीडियो उसके और उसके भाई प्रधानमंत्री मोदी के बीच की विचित्र समानता को दिखाता है, दोनों ने भारत को दोनो हाथों से लूटा है और दोनों को ही मोदी कहा जाता है,’
The video of fugitive #NiravModi in London shows an uncanny similarity between him & his bhai, PM Modi.
Both have looted India and are called Modi.
Both refuse to answer any questions.
Both believe they are above the law.
Both will face justice. https://t.co/20Y36iVj2Y
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 9, 2019
साथ ही उन्होंने ये भी लिखा की, ‘दोनों किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार करते हैं. दोनों को लगता है कि वे कानून से ऊपर हैं. दोनों न्याय का सामना करेंगे,’ दरअसल, ब्रिटेन के एक बड़े अखबार ने अपनी खबर में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है और वहां की सड़कों पर खुलेआम घूमता है, अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में नीरव रिपोर्टर के सवालों पर बार-बार ‘नो कमेंट’ कहता दिखाई देता है,