Breaking
3 Dec 2024, Tue

‘2019 जीतना तो दूर, पीएम मोदी खुद अपनी सीट भी हार जाएंगे’

RAHUL GANDHI ATTACK PM MODI AND BJP 1 080418

नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि यदि विपक्ष एकजुट रहता है तो बीजेपी का 2019 का चुनाव जीतना तो दूर, खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी बनारस की अपनी सीट से चुनाव हार सकते हैं। विपक्ष की एकता पर अपना भरोसा कायम करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी। राहुल ने आगे कहा कि यदि बीजेपी के खिलाफ सपा और बसपा एकजुट हो गई तो मोदी बनारस से भी अपनी सीट गवां सकते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को भी खारिज कर दिया। दलित आक्रोश से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘साफ कहूं तो मुझे नहीं लग रहा कि बीजेपी अगला चुनाव जीतेगी। विपक्षी एकता खास स्तर तक हो जाए तो चुनाव जीतना असंभव हो जाएगा। अभी विपक्षी एकजुटता एक बिंदु तक पहुंची है। यह सामान्य है।’

उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में विपक्ष की एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की तरफ इशारा करते हुए राहुल गांधी ने पूछा, बीजेपी कहां से सीटें जीतेगी? और राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब हम उनसे छीन लेंगे।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आयी तो वह कनार्टक से सीखेगी कि किस तरह सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया जाता है। राहुल गांधी कर्नाटक की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से संवाद किया।