भिवंड़ी, महाराष्ट्र
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल भिवंडी की एक अदालत में पेश होंगे। राहुल गांधी पर आरएसएस के खिलाफ बयान देने पर मामला दर्ज करके केस चलाया जा रहा है। राहुल गांधी के खिलाफ केस नंबर 24 और 25 की सुनवाई 16 नवंबर को होनी है। राहुल गांधी के आगमन को लेकर एसपीजी सक्रिय हो गई है। दूसरी तरफ कांग्रेस की ज़िला यूनिट ने भी अपनी तरफ से तैयारियां शूरू कर दी है।
इस मामले में पहले कहा गया था कि अगर राहुल गांधी माफी मांग ले तो उनके खिलाफ मामला बंद कर दिया जाएगा लेकिन राहुल गांधी ने मांगी मांगने से इंकार कर दिया। राहुल गांधी की ये दूसरी बार पेशी है। राहुल के आगमन को लेकर एसपीजी पहले ही पहुंच गई है।
भिवंडी कांग्रेस की इस मामले को लेकर एक अहम बैठक हुई। कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष शुएब गुड्डू ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में फैसला किया गया कि राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस बैठक में इमरान वली मोहम्मद खान को स्टैंडिंग कमेटी का सभापति चुने जाने पर स्वागत किया गया और महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमेटी का सचिव बनने पर इक़बाल अहमद का भी स्वागत किया गया।
इस बैठक में भिवंडी के सहप्रभारी ज़ीशान सैय्यद, पूर्व महापौर जावेद दलवी, उप महापौर अहमद सिद्दीकी, महानगर पालिका स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन इमरान वली मोहम्मद खान, वरिष्ठ नेता गुरुनाथ टावरे, रिज़वान मिस्टर, महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी, पार्टी के सभी नगरसेवक, ब्लाक अध्यक्ष, पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, फ्रंटल अध्यक्ष और बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।