नई दिल्ली
दिल्ली में एक तथाकथित महाराज को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पुलकित महाराज उर्फ पुलकित मिश्रा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलकित महाराज खुद को प्रधानमंत्री का आध्यात्मिक गुरु बताकर अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा और वीआईपी प्रोटोकॉल की मांग करता था। दिल्ली पुलिस ने पीएमओ से मिली शिकायत के बाद अगस्त में केस दर्ज किया था।
पुलकित महाराज के खिलाफ केस पीएमओ में तैनात असिस्टेंट डायरेक्टर ने की थी। पीएम के पास यह मामला सीतापुर के डीएम की शिकायत के बाद पहुंचा था। बताया जा रहा है कि सीतापुर के डीएम को किसी शख्स ने पत्र लिखकर पुलकित महाराज के लिए रहने और सुरक्षा के इंतज़ाम करने के लिये कहा था। डीएम को उस शख्स ने बताया था कि वह कला और संस्कृति मंत्रालय का सचिव है।
पुलकित महाराज की कई वीवीआईपी लोगो के साथ फ़ोटो है, और खुद को राष्ट्रपति से सम्मानित बताकर कर वीआईपी प्रोटोकॉल की सेवाएं लेता था। दिल्ली पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बाद अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
कौन है पुलकित महाराज
पुलकित महाराज खुद को आध्यात्मिक गुरु बताता है। इतना ही नहीं उसका दावा है कि वह पीएम मोदी और आध्यात्मिक गुरु है और उसने कई बार उनकी मदद की है। उसका दावा है कि जब उसके विवाह के तीन महीने बाद पीएमओ कार्यालय की तरफ से कला संस्कृति मंत्रालय का सचिव बना दिया गया। यह झांसा देकर वह कई राज्यों में सुरक्षा की मांग करता था।