Breaking
17 Jun 2025, Tue

अवैध ग्रेनाइट खनन मामले में ईडी ने कुर्क की इनकी 40 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

properties-worth-40-crore-in-illegal-granite-mining-case 240419

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व रसायन और उर्वरक मंत्री एमके अलागिरि के बेटे दयानिधि अलागिरि की 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। ईडी ने यह कार्रवाई अवैध ग्रेनाइट खनन मामले में की है। अलागिरि दयानिधि द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के पोते हैं। अलागिरि पहले द्रमुक में नेता था, लेकिन उसे निष्कासित कर दिया गया था।

इससे पहले वर्ष 2017 में अवैध ग्रेनाइट खनन के ही एक मामले में तमिलनाडु पुलिस ने मदुरै की अदालत में दयानिधि और 14 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। पुलिस ने कहा था कि मदुरै में आरोपियों ने 257 करोड़ रुपये का अवैध ग्रेनाइट खनन किया था।