Breaking
18 Jan 2025, Sat

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उम्भा गांव में 17 जुलाई को हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से किए गए वादे को पूरा किया। उन्होंने शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बाज़ीराव खड़े एवं अन्य नेताओं को भेजकर प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपए एवं गम्भीर रूप से 9 घायलों को 1-1 लाख रुपए का चेक वितरित कराया।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ”सोनभद्र में नरसंहार के बाद मेरी कोशिश थी कि वहां के लोगों की आवाज सुनी जाये। उन्हें एहसास हो कि वो अकेले नहीं हैं, लोग उनके साथ हैं।” उन्होंने कहा, “मैंने मिलकर उनका दुःख बाँटने की कोशिश की और आर्थिक मदद की भी घोषणा की। आज कांग्रेस के नेताओं ने उम्भा गांव जाकर आर्थिक सहायता के चेक पीड़ितों को दिए।”

गौरतलब है कि हत्याकांड के बाद प्रियंका को सोनभद्र जाने से प्रशासन ने रोक दिया था। वह पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहीं थी। प्रियंका प्रशासन के इस कदम के विरोध में धरने पर बैठ गईं। बाद में पीड़ित परिवारों के कई सदस्यों ने चुनार गेस्ट हाउस पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इसी दौरान प्रियंका ने पार्टी की तरफ से इन परिवारों की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी।

गत 17 जुलाई को सोनभद्र में जमीन विवाद में एक ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर गोलीबारी की जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

By #AARECH