लखनऊ, यूपी
एक तरफ पूरी योगी सरकार इन्वेस्टर समिट के लिए जी-जान लगाए खड़ी है। वहीं इन्वेस्टर समिट के किलाफ कई संगठन सामने आए हैं। कांग्रेस ने रात में पीएम मोदी के खिलाफ पूरे शहर में पोस्टर लगाए हैं। कांग्रेस ने अपने पोसेटर में लिखा है कि दर्जनों देशों में धूम कर आए पीएम मोदी बताएं कि कितना व्यापार आया है।
कांग्रेस की युथ शाखा युवा कांग्रेस की तरफ से पीएम मोदी के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर मों पीएम मोदी को चौकीदार लिखा गया है। राजधानी लखनऊ की हर सड़क पर लगाए गए इन पोस्टरों में पीएम से सवाल किया गया है कि दर्जनो देश घूमकर आने के बाद कितना व्यापार देश को मिला है।
पोस्टर में ललित मोदी, विजय माल्या और नीरव मोदी के फरार होने की बात लिखी गई है। ये पोस्टर कांग्रेस यूथ नेताओं मनोज तिवारी और शुभव सिंह की तरफ से लगाए गए हैं।