Breaking
12 Oct 2024, Sat

कोरोना वायरस: पीएम मोदी शुक्रवार सुबह 9 बजे जारी करेंगे वीडियो संदेश

IS PM MODI LYING OR IS AMIT SHAH MISLEADING THE COUNTRY 1 231219

नई दिल्ली

कोरोना वायरस के खिलाफ देश में जंग जारी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर सूचना दी है कि वे शुक्रवार सुबह 9 बजे एक छोटा सा वीडियो मैसेज अपने देशवासियों के लिए जारी करेंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस वीडियो में क्या होगा, लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी एक बार फिर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी ने बड़े फैसले लिए हैं। इस बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लॉकडाउन का ऐलान किया था।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी नेतृत्व में भारत सरकार की कोशिशों की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। पीएम मोदी ने गुरुवार को ही विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को तेजी दी है।

 

By #AARECH