अब्दुल कय्यूम
लखनऊ, यूपी
अक्सर जब किसी व्यक्ति का मोबाइल खो जाता है तो वह पुलिस में शिकायत करता है। उसके बाद लोग अपने मोबाइल की वापसी की उम्मीद तकरीबन खो देते हैं। पर लखनऊ पुलिस के एसपी (ट्रांस गोमती) के ऑफिस में एक खास सेल काम कर रहा है, जो लोगों के गायब हुए मोबाइल को तलाशकर उन्हें वापस करता है। कई ऐसे लोग हैं जिनका मोबाइल साल भर से गायब था तो किसी का 6 महीने पहले या फिर किसी का 2 या 1 महीने पहले गायब हुआ था। आज सोमवार को उनके चेहरे पर खुशी तब आ गई जब राजधानी के महानगर स्थित एसपी टीजी ऑफिस से फोन गया कि उनका गायब हुआ फोन मिल गया है।
राजधानी लखनऊ की पुलिस का ये सराहनीय कदम है। आज करीब 56 से ज़्यादा लोगो के चेहरे पर मुस्कान आ गई जब एसपी टीजी ऑफिस में उन्हें उनका गायब फोन दिया गया। इस काम में एसपी टीजी हरेंद्र कुमार के खास निर्देश पर सर्विलांस सेल में एसआई अनुपम पॉल का शानदार योगदान रहा। सभी लोगों ने उनके काम की प्रशंसा की।
सर्विलांस इंस्पेक्टर अनुपम पॉल ने लोगो बताया कि कई लोगों के खोए हुए मोबाइल पहले भी वापस किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मोबाइल वापसी का काम बराबर होता रहा है। एसपी टीजी हरेंद्र कुमार ने बताया कि टीम काफी बेहतर तरीके से काम कर रही है। किसी व्यक्ति की शिकायत आने पर हमारी टीम उस फेन पर नज़र रखती है और जैसे ही फोन ऑन होता है और कोई भी उस पर बात करता है। इससे लोकेशन मिल जाती है वो उसे वापस मंगा लेते हैं। इस मौके पर व्यापारियों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए उन्हें एक प्रशस्ति पत्र और बुके देकर सम्मानित किया।