पीस पार्टी की 15 दिसंबर को सोहावल में रैली

फैज़ाबाद, यूपी

पीस पार्टी की 15 दिसंबर को सोहावल में रैली होगी। पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान ने एक बयान में कहा है कि फैज़ाबाद ज़िले के सोहावल में पार्टी की तरफ से बड़ी रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में रैली पहुंचने की अपील की है।

पीस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान ने पीएनएस को बताया कि रैली की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी। पीस पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता रैली के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। दरअसल ये रैली 26 नवंबर होने वाली थी लेकिन पंचायत चुनाव के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। पार्टी की फैज़ाबाद यूनिट छोटी-छोटी मीटिंग कर रही है। कार्यकर्ता आसपास के ज़िलें में भी मेहनत कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ मन्नान ने बताया कि बीएसपी जय भीम का नारा देती है तो दूसरी तरफ सपा जय लोहिया का। पीस पार्टी जय डॉ फरीदी का नारा दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर मायावती हमसे जय भीम का नारा बुलावाना चाहती हैं तो उन्हें डॉ फरीदी ज़िंदाबाद भी बोलना होगा।

बीकापुर विधान सभा क्षेत्र में सोहावल में होने वाली पीस पार्टी की रैली के कई मायने हैं। यहां जल्द ही उपचुनाव होना है। ये सीट स्थानीय सपा विधायक के निधन से खाली हुई है। सपा ने उनके पुत्र को टिकट दिया है। पिछले चुनाव में यहां से पीस पार्टी मज़बूत स्थिति में थी लेकिन बीएसपी ने आखिरी वक्त में यहां से गब्बर ख़ान को टिकट दे दिया था। उसके बावजूद उम्मीदवार पीस पार्टी के उम्मीदवार बब्लू सिंह को 23 हज़ार वोट मिले थे। इस बार उपचुनाव में बीएसपी शायद ही अपना उम्मीदवार उतारे। ऐसे में इस विधान सभा से पीस पार्टी की दावेदारी मजबूत दिखाई दे रही है।

वही पीस पार्टी ने 2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियां काफी पहले से शुरु कर दी हैं। पार्टी ने पूरे प्रदेश में 100 रैली करने का कार्यक्रम बनाया है। इससे पहले पार्टी ने अतरौला, बाराबंकी, लखीमपुर, मुज़फ्फरनगर में रैलियां कर चुकी है। अब 15 दिसंबर को पीस पार्टी फैज़ाबाद के सोहावल कस्बे में रैली करेगी।