लखनऊ/मेरठ, यूपी
यूपी में विधान सभा चुनाव अभी दूर है, लेकिन पीस पार्टी अभी से इसकी तैयारियों में जुट गई है। पार्टी 2017 के चुनाव से पहले अपनी स्थिति को मज़बूत करने में लगी हुई हैं, इसलिए पार्टी ने पूरे प्रदेश में 100 रैली करने का कार्यक्रम बनाया हैं। पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान कहते हैं कि पूरे प्रदेश को पीसमै बनाना है।
डॉ अब्दुल मन्नान इस समय मेरठ में हैं। पीएनएस न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए डॉ मन्नान ने कहा कि पूरे प्रदेश में पीस पार्टी का 100 रैली करने का कार्यक्रम है। इन्हीं रैलियों की तैयारी के सिलसिले में वह पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं। डॉ मन्नान आज गौतमबुद्ध नगर के डाक बंगले पर गाज़ियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं से मिले। आज ही मेरठ में डाकबंगले पर बागपत और मेरठ के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो की बैठक करेंगे। 30 अगस्त को मुज़फ्फरनगर, श्यामली और सहारनपुर के कार्यकर्ताओ के बैठक मुज़फ्फरनगर डाकबंगले में होगी।
डॉ मन्नान ने पीएनएस न्यूज़ एजेंसी को बताया कि 100 रैलियों में उतरौला और बाराबंकी की रैली हो चुकी है। 1 सितम्बर को पडरौना में रैली होगी। इसके बाद 19 सितम्बर को लखीमपुर को पार्टी रैली करेगी। पश्चिम यूपी में पार्टी को मज़बूत करने के इरादे से 8 अक्टूबर को मुज़फ़्फ़रनगर में पार्टी ने बड़ी रैली करने का कार्यक्रम बनाया है। डॉ मन्नान ने बताया कि पीस पार्टी पंचायत चुनाव पूरी मज़बूती के साथ लड़ेगी।
इस दौरे में पश्चिम यूपी के कई नेता डॉ मन्नान के साथ हैं। दौरे के लिए बागपत ज़िलाध्यक्ष खालिद कुरैशी को इंचार्ज बनाया गया हैं। पीस पार्टी का मकसद पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी में भी अपने जनाधार को मज़बूत करना है। पार्टी का मानना है कि अभी से तैयारी करने से पार्टी को 2017 के चुनाव में बड़ी कामयाबी मिल सकती है।