फरियाद मेकरानी
सन्तकबीरनगर, यूपी
ज़िले की मेंहदावल सीट से पीस पार्टी के उम्मीदवार इंजि मोहम्मद इरफान बुधवार को अपना पर्चा दाखिल किया। इसी सीट से चुनाव लड़ रहे एमआईएम के उम्मीदवार और पूर्व विधायक मोहम्मद ताबिश खां ने भी पर्चा दाखिल किया। आज मेंहदवाल सीट पर सबसे ज़्यादा दस नामांकन हुए। जबकि खलीलाबाद से चार और धनघटा से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
ताबिश खां के मैदान में आने से यहां का मुकाबला चतुष्कोणीय होने की उम्मीद है। ताबिश खां अभी हाल में एमआईएम में शामिल हुए हैं। क्षेत्र में काफी दबंग माने जाने वाले ताबिश खां के लिए ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। पीस पार्टी से चुनाव लड़ रहे इरफान डॉ अय्यूब के बेटे और पार्टी के प्रदेश प्रभारी हैं। इरफान काफी दिनों से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं।
करोड़पति हैं मोहम्मद इरफान
मेंहदावल विधान सभा सीट से पीस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद इरफान करोड़पति हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ मिनेसोटा, अमेरिका से बैचलर-इन-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इंजि इरफान मेंहदावल विधान सभा से पहली बार चुनाव मैदान में हैं। इनके पास चल सम्पत्ति के रूप में 2 करोड़ 98 लाख 74 हजार 219 रुपए है। इनकी पत्नी के पास छह लाख 91 हजार 626 है। अचल सम्पत्ति भी दो करोड़ 85 लाख रुपए की है। इन्होंने ढाई लाख रुपए का ऋण लिया है।
इण्टरमीडिएट पास हैं मोहम्मद ताबिश खां
एमआईएम के मेंहदावल विधान सभा से उम्मीदवार और पूर्व बीएसपी विधायक मोहम्मद ताबिश खां की पढ़ाई इण्टरमीडिएट हैं। इनके पास चल सम्पत्ति 18 लाख 52 हजार 996 रुपए की है। पत्नी के नाम 6 लाख 43 हजार 900 रुपए है।