Breaking
17 Jun 2025, Tue

बिहार चुनाव मोदी की निजी हार: असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद, तेलंगाना

एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव का जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी तौर पर हार है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह मोदी की निजी हार है क्योंकि इससे पहले किसी भी चुनाव में किसी प्रधानमंत्री ने प्रचार अभियान में इस तरह हिस्सा नहीं लिया था।

ओवैसी ने बिहार चुनाव में प्रचार के दैरान भी पीएम नरेंद्र मोदी पर कई बार निशाना साधा था। उन्होंने खास तौर पर दादरी में एकलाक की हत्या पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाए थे।

सांसद ओवैसी की एमआईएम भी बिहार विधान सभा चुनाव में पहली बार उतरी थी। इसने राज्य विधानसभा की 243 में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था। इस चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन को शानदार जीत हासिल हुई है।