किशनगंज, बिहार
एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी 28 नवंबर को किशनगंज आ रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी यहां टाउनहाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे और पार्टी की 6 सीटों पर हुई हार की समीक्षा करेंगे। एमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मज़हरुल हसन ने पत्रकारों को बताया कि पहले सांसद ओवैसी के आने का कार्यक्रम 29 को तय हुआ था लेकिन अब वे 28 नवंबर को आएंगे।
एमआईएम की बिहार यूनिट ने टाउनहान में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में सांसद ओवैसी बिहार पार्टी की हार की समीक्षा करेंगे। इसके साथ पार्टी की आगे की रणनीति और बिहार में पार्टी के विस्तार पर भी बात होगी। पार्टी प्रवक्ता मज़हरुल हसन ने बताया कि पिछले लेक सभा चुनाव में फिरकापरस्त ताकतों को शिकस्त देने के लिए पूर्व विधायक अख्तरुल ईमान ने टिकट मिलने के बाद भी चुनाव न लड़कर कौम के लिए कुर्बानी दी थी। यहीं वजह थी कि बिहार में ज़्यादातर सीट जीतने वालए एनडीए को यहां हार मिली थी। मज़हरुल हसन ने कहा कि यहीं वजह थी कि इस बार नेताओं की नींद उड़ी हुई थी और सभी ने मिलकर गोलबंद होकर हमारे खिलाफ माहौल बनाकर हराया।
पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल क्षेत्र को छोड़ने वाले नहीं है। ओवैसी सीमांचल क्षेत्र के लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए यहां जन आंदोलन चलाएंगे। ये आंदोलन सीमांचल के साथ पूरे प्रदेश में दलित, पिछड़ों और मुसलमानों को इंसाफ दिलाने तक जारी रहेगा।