Breaking
8 Feb 2025, Sat

संविधान में कहां लिखा है ‘भारत माता की जय’ बोलना: ओवैसी

लातूर, महाराष्ट्र

एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संविधान में कहां लिखा है कि ‘भारत माता की जय’ बोला जाय। मालूम हो कि 3 मार्च को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जेएनयू विवाद के संदर्भ में कहा था कि आजकल देश में ‘भारत माता की जय’ बोलने के लिए भी लोगों को सिखाना पड़ता है।

असदुद्दीन ओवैसी का बयान मोहन भागवत के बयान के जवाब में आया है। इतवार को महाराष्ट्र के लातूर ज़िले में रैली के दौरान सांसद ओवैसी ने कहा कि मैं यह नारा नहीं बोलूंगा, क्या कर लोगे भागवत साहब। अगर मेरी गर्दन पर चाकू रख दोगे तो भी मैं यह नारा नहीं बोलूंगा। ओवैसी के इस बयान के बाद चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी।

सांसद ओवैसी ने कहा कि हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना ज़रूरी है। इसकी आज़ादी मुझे मेरा संविधान देता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि वो इशरत जहां के परिवार का समर्थन जारी रखेंगे।

सांसद औवेसी ने श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों को हवाला देते हुए बीजेपी पर भी हमला बोला। औवेसी ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सामने बाबा बोल दिए पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद। मैं टीवी पर देख कर सोच रहा था कि यह पाकिस्तान का टीवी  है या ये इंडिया में हो रहा है। गृहमंत्री के सामने नारे लग रहे हैं। यह तो ऐसा हो गया कि शिवसेना को कोई बड़ा नेता खड़ा हो और उसके सामने कोई आकर बोल दे असदुद्दीन ओवैसी जिंदाबाद”।

एमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी पहले भी आरएसएस पर कटाक्ष करते रहे हैं। आरएसएस हिंदुओं द्वारा ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने का हिमायती रहा है। इस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा था कि आरएसएस ‘कुंवारों का क्‍लब’ है, उसे बच्‍चा पैदा करने की सलाह नहीं देना चाहिए।