नही होगी कैराना में ओवैसी की रैली, प्रशासन ने रद्द की इजाज़त

कैराना, यूपी

एमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को कैराना में 20 सितंबर को रैली की इजाज़त कैंसिल कर दी गई है। प्रशासन ने पहले रैली की इजाज़त एमआईएम को दी थी। पार्टी के ज़िलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने सत्ता पक्ष के दबाव में आकर रैली की इजाज़त कैंसिल की है।

मालूम हो कि इससे पहले एमआईएम की 8 सितंबर को मुरादाबाद और 18 सितंबर को बहराइच में रैली हुई थी। इन ज़िलों में प्रशासन ने रैली की इजाज़त दी थी। पार्टी ने सवाल खड़ा किया है कि आखिर क्यों रैली की पहले इजाज़त दी गई और अब दे दिन पहले कैंसिल की गई। पार्टी ने इसको लेकर सपा सरकार पर निशाना साधा है।

पार्टी की तरफ से शहर के हनुमान रोड पर मौजूद रेस्टोरेंट में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इसमें मजलिस-ए-इत्ताहदुल मुसलमीन के ज़िलाध्यक्ष चौ़धरी मुनव्वर हसन ने कहा कि आगामी 20 सितम्बर को पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कस्बा कैराना में विशाल चुनावी जनसभा प्रस्तावित है। इसके लिए उन्होंने कागज़ी कार्रवाई कर एसडीएम कैराना से अनुमति ली थी। मुनव्वर हसन ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के नेता रैली रद्द कराने का दबाव बना रहे हैं। इसी वजह से एसडीएम कैराना ने एक बार लिखित अनुमति देने के बाद अब इजाज़त रदद करने की बात कह रहे हैं।

मुनव्वर हसन ने आरोप लगाया कि कैराना में असदुद्दीन ओवैसी की रैली के आयोजन से समाजवादी पार्टी बौखलाई हुई है। ओवैसी की लोकप्रियता के चलते उन्हें उत्तर प्रदेश में आने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 सितम्बर को हर हाल में कैराना में सभा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके पास अनुमति रद्द होने की कोई लिखित आदेश नही आया है, इसलिए सभा का आयोजन किया जाएगां। प्रेस कांफ्रेंस में कैराना विधानसभा प्रभारी मोहम्मद वसीउल्ला, उमेर अली, साबिर अली, शौकीन मौजूद रहे।