लखनऊ, यूपी
एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी के नये केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, पार्टी के प्रदेश महासचिव सैयद रफत रिज़वी, प्रदेश प्रवक्ता आदिल अल्वी, कलीम जामई, अब्दुल कलाम आज़मी समेत की नेता मौजूद थे। पार्टी का नया केंद्रीय चुनाव कार्यालय राजधानी लखनऊ के पाश इलाके हज़रतगंज में हैं।
उद्घाटन के बाद पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मीडिया से रूबरू हुए। सबसे पहले ओवैसी ने प्रेस कांफ्रेंस में देरी से पहुंचने पर माफी मांगी। पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि यूपी में हम 36 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी में अभी तक दो चरण के चुनाव हुए हैं। हमारी पार्टी पहली बार चुनाव में हिस्सा ले रही है। हमें कामयाबी ज़रूर मिलेगी।
पीएनएस के भोपाल में आईएसआई को जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी के नेता के सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि सबको देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले भोपाल मामले पर खामोश हैं। भोपाल में बीजेपी आई सेल के नेता को पुलिस ने आईएसआई से संबंधों के चलते गिरफ्तार किया है। अब बीजेपी और पीएम मोदी को सामने आकर जवाब देना चाहिए।
अकबरुद्दीन ओवैसी के यूपी दौरे पर आने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि जल्द ही आपको को खबर दी जाएगी। फिलहाल वो अभी महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि वह सेलेक्टेड सीटों पर ही चुनाव लड़ रहें हैं जहां उनकी पूरी तैयारी थी। वह लगातार रैलियां कर रहे हैं और आगे अपने उम्मीदवारों के लिए करते रहेंगे।