उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बलिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा, “एसपी प्रमुख अखिलेश यादव में ताकत नहीं है कि वह बीजेपी को यूपी में सत्ता में आने से रोक लें.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें आवारा पशुओं की समस्या के बारे में अब पता चला, जो राज्य में किसानों को चुनाव के समय ही परेशान कर रहे हैं.
AIMIM चीफ ने कहा,
“अखिलेश यादव में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने की ताकत नहीं है. 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने कांग्रेस से हाथ मिलाया और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ गठबंधन किया, लेकिन बीजेपी को सरकार बनाने से नहीं रोक पाए.
अपने ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ का समर्थन करने की अपील करते हुए ओवैसी ने मुसलमानों से पूछा कि वे कब तक एसपी और बीएसपी नेताओं के लिए ‘फुटबॉल’ बने रहेंगे. उन्होंने कहा, “भागीदारी संकल्प मोर्चा कमजोर को मजबूत बनाने और सामाजिक न्याय के लिए लड़ रहा है. केवल मोर्चा ही राज्य को बीजेपी से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है.”
AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पिछले सात वर्षों से चाय पीने में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें चुनाव के समय ही राज्य में आवारा पशुओं की समस्या का पता चला.” उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी.
ओवैसी ने कहा,
- “मुफ्त राशन बांटकर राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी गरीबों का अपमान कर रही है.”
- “पीएम मोदी खुद को ‘चौकीदार’ कहने के बाद अब ‘बादशाह’ बन गए हैं.”
- “उत्तर प्रदेश में मतगणना के दिन 10 मार्च को भगवा पार्टी खत्म हो जाएगी.”
- “डबल इंजन सरकार ने किसानों-युवाओं के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कुछ नहीं किया.