सहारनपुर, यूपी
एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज यानी गुरुवार को यूपी के दौरे पर हैं। ओवैसी पार्टी की तरप से आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। ओवैसी का पश्चिमी यूपी का लगातार दौरा यूपी में नई राजनीति को संकेत दे रहा है। अवैसी के साथ पार्टी के प्रदेश नेता भी मौजूद रहेंगे।
एमआईएम की होने वाली रैली ज़िले के गांधी पार्क में होगी। इसके लिए पार्टी ने चुनाव आयोग से परमिशन ले ली है। एमआईएम की पश्चिमी यूपी पर खास नज़र है। पार्टी के अध्यक्ष पिछले हफ्ते ही तीन रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। पार्टी ने पहले और दूसरे चरण के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पीएनएस को बताया कि पार्टी ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं वहां वह मज़बूती से चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने बूथ लेवल पर अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं से लगातर संपर्क में है और वह पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम पर रहे हैं।